
S. P. D Fitness Hub : द्वारा भानियावाला दुर्गा चौक में ताईक्वांडो बेल्ट प्रोमोशन सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून: S. P. D Fitness Hub द्वारा भानियावाला दुर्गा चौक में ताईक्वांडो बेल्ट प्रोमोशन सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ताईक्वांडो बेल्ट प्रोमोशन सेरेमनी कार्यक्रम में लगभग 80 से बच्चों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में सौरभ थापलियाल मुख्य अतिथि रहे।
सौरभ थापलियाल ने बच्चो को सम्मानित किया।
सौरभ थापलियाल ने बच्चों की प्रतिभाओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चे भारत देश का आने वाला कल है।
हम सभी को बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनके इच्छानुसार
अन्य क्षेत्रो में भी आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना चाहिए ताकि बच्चो का सर्वागीण विकास हो सके।
एस०पी०डी फिटनेस हब के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में नृत्य , योग व ताईक्वांडो की अलग अलग प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में सभासद ईश्वर रौथाण, सभासद संदीप नेगी, एस०पी०डी फिटनेस हब के
( संस्थापक ) पवन बिजल्वाण , (कोच) विजय कुमार , दीपक पँवार , दीपक कुमाई ,
जय सिंह बिष्ट , शुभम धर्मेंद्र चौधरी , सन्दीप चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले बच्चे :
White to Yellow💛 belts
आराध्या रावत,अगस्त्य कैंतुरा, अपेक्षा त्रिपाठी ,अक्षरा उल्लास,अंश सिंह ,
भव्य सिंह रावत , दिव्यांश भंडारी, मयंक बुदानिया, प्रिया राणा ,सक्षम रावत,
वैभवी भंडारी , यक्ष सिंह पवार ,महिमा रावत, कनिका नेगी, अराव नेगी
Yellow to Green💚 belts
अभय सिंह ,आदित्य सिंह,अंशुमन कुमाई, आयुष सिंह ,कृष्णा भट्ट ,पिया ,
रोहित बिष्ट, शिवम सिंह ,तन्नू गुसाईं