DehradunExclusive

(लॉकडाउन) धूप में खड़े पुलिस वालों के लिए तान दिया “फ्री” में टैंट

सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : कोरोना से जंग में दो-दो हाथ कर रहे फ्रंट वारियर्स,पुलिस की नयी भूमिका

की सभी जगह सराहना की जा रही है।

सामाजिक संस्थाएं और व्यक्तिगत तौर पर भी

लोग उनका बढ़-चढ़कर मान-सम्मान कर रहे हैं।

डोईवाला : पुलिस कर्मियों के लिए फ्री टैंट की व्यवस्था करते टैंट व्यवसायी दिनेश वर्मा

लॉकडाउन प्रभाव में आने के बाद से ही पुलिस

अपनी ड्यूटी के लिए रात-दिन एक किये हुए है।

ऐसे में दिनेश वर्मा टैंट हाउस प्रेमनगर,डोईवाला के स्वामी दिनेश वर्मा ने पुलिस के लिए

अपनी सेवाएं निःशुल्क देते हुए उनके लिए टैंट की व्यवस्था की है।

राजीवनगर सील क्षेत्र (Containment Zone) के प्रवेश मार्ग पर दिनेश वर्मा के द्वारा

चिलचिलाती धूप में खड़े पुलिस कर्मियों के लिए टैंट लगा दिया गया है।

इसके साथ ही दिनेश वर्मा ने पुलिस अधिकारियों को अपना नंबर देते हुए

अन्य स्थान पर भी सहयोग के लिए कह दिया गया है।

“यूके तेज़” उम्मीद करता है कि दिनेश वर्मा की देखा देखी अन्य टैंट व्यवसायी भी

लॉकडाउन क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के लिए टैंट,कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था करने में स्वैच्छिक सहयोग देंगें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!