ExclusiveUttarakhand

वरिष्ठ पत्रकार ”रजनीश सैनी” उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के निर्विरोध “प्रदेश मीडिया प्रभारी” निर्वाचित

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : देश में तेजी से मेनस्ट्रीम मीडिया के रूप में उभरते ‘वेब मीडिया’ के पत्रकारों ने उत्तराखंड में एकजुट होकर उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन का गठन किया है।

”आज तक” न्यूज़ चैनल की टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ वरिष्ठ पत्रकार ”रजनीश सैनी” (FILE PHOTO)

उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी अवधेश नौटियाल

ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि

चुनाव की प्रक्रिया के तहत कुल 21 आवेदन प्राप्त हुये।

तीनो निर्वाचन अधिकारियों की जाँच में सभी नामांकन पत्र वैध व सही पाये गये।

प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर डोईवाला निवासी और “यूके तेज़” न्यूज़ वेब चैनल के एडिटर रजनीश सैनी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

अध्यक्ष पद पर शिव प्रसाद सेमवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर मनोज इष्टवाल,कोषाध्यक्ष पर राकेश बिजल्वाण सहित अन्य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं

”आज तक” चैनल के पुण्य प्रसून बाजपेयी और श्वेता सिंह के साथ वरिष्ठ पत्रकार ”रजनीश सैनी” (File Pic)

जबकि महासचिव पद पर चुनाव होना है।

रजनीश सैनी देश के ख्याति प्राप्त आज तक न्यूज़ चैनल के न्यूज़ एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी,अंजना ओम कश्यप,श्वेता सिंह और सईद अंसारी से प्रशिक्षण प्राप्त हैं।

”आज तक” चैनल के रोहित सरदाना के साथ वरिष्ठ पत्रकार ”रजनीश सैनी” (File Pic)

उत्तराखंड दूरदर्शन में बतौर टीवी एंकर वो बीते 10 वर्षों में कईं कैबिनेट मंत्री,डीजीपी,मुख्य सचिव,लोकायुक्त,एडवोकेट जनरल,

पदम् श्री अवार्डी,बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर के लाइव टेलीकास्ट शो कर चुके हैं।

आप मास कम्युनिकेशन के टॉपर स्टूडेंट रहने के साथ ही टिहरी गढ़वाल के मुनि की रेती स्थित

ओमकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में पत्रकारिता के गेस्ट लेक्चरर भी रहे हैं।

आप सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) के सर्टिफ़िएड फाइनेंसियल एजुकेटर भी हैं। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!