CrimeDehradun

डोईवाला के खैरा ढ़ाबा के बाहर कार का शीशा तोड़कर हुई चोरी

Mobile and cash stolen by breaking the glass of the car outside Khaira Dhaba Majri in Doiwala

 

देहरादून,3 सितम्बर 2025 : डोईवाला के माजरी स्थित एक ढाबे के बाहर कार का शीशा तोड़कर भीतर से मोबाइल और नगदी चोरी का मामला सामने आया है.

Cash and Mobile stolen by breaking glass of car in Majri of Doiwala

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार के निम्बूचौड़ निवासी सूर्यप्रकाश के साथ यह मामला हुआ है.

बीती 24 अगस्त 2025 को सूर्यप्रकाश अपने परिवार के साथ डोईवाला के माजरी स्थित खैरा ढ़ाबा (Khaira Dhaba) आये.

इस दौरान वह अपनी Martuti Alto कार संख्या UK-12D 4207 ढ़ाबे के बाहर खड़ी करके खाना खाने भीतर चले गये.

जब वह खाना खाकर बाहर आये तो उन्होंने देखा उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था.

कार के भीतर रखा उनका मोबाइल फोन और पर्स के भीतर की नगदी गायब थी.

सूर्यप्रकाश ने बताया कि उनका एक मोबाइल फ़ोन जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये है चोरी हुआ है.

Cash and Mobile stolen by breaking glass of car in Majri of Doiwala

इसके अलावा पर्स में रखा 7000 रुपये का कैश भी चोरी हुआ है.

सूर्यप्रकाश ने इस मामले में डोईवाला कोतवाली की लाल तप्पड़ पुलिस चौकी में अपनी FIR दर्ज करवायी है.

डोईवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही चोरी के इस मामले का खुलासा कर देगी.

Cash and Mobile stolen by breaking glass of car in Majri of Doiwala

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!