DehradunEntertainmentExclusiveUttarakhand

( वीडियो देखें ) ( लॉकडाउन स्पेशल सॉन्ग ) —-डोईवाला की यादें ताजा करता “जाने कहां गये वो दिन”

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : मित्रों ,मैं रजनीश सैनी एक पत्रकार हूँ सिंगर नही फिर भी मैंने इसका काली 1 से स्केल लिया है।

इस सॉन्ग में मंद्र सप्तक के ‘ध’ से लेकर मध्य सप्तक से होते हुए तार सप्तक के ‘ग’ तक के सुरों का इसकी लयकारी में प्रयोग होता है।

राग शिवरंजनी पर आधारित यह सॉन्ग है।

आप वीडियो देखियेगा:—

ऋषिकेश में आयुष्मान खुराना पर फिल्माया गया सॉन्ग “ये मोह-मोह के धागे” भी राग शिवरंजनी और राग यमन पर आधारित है।

लॉकडाउन स्पेशल है ये सांग :—-

कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन पर मैंने डोईवाला की बहोत सी चीजों को मिस किया है।उनमें से कुछ को मैंने इस वीडियो में दिखाने की कोशिश की है।

शायद आपने भी ऐसी ही कुछ चीजों को मिस किया होगा।

कोरोना जायेगा तो फिर ये दिन देखने को मिलेंगें।

पत्रकार हूँ सिंगर नही :—

इसलिए इसमें गलतियां होनी स्वाभाविक है।

This is my first song….and NOT….my Best
because BEST IS YET TO COME.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!