CrimeDehradunExclusiveUttarakhand

डोईवाला में व्यापारी के घर पर दिनदहाड़े डकैती

आज डोईवाला में दिन दहाड़े एक गिरोह ने घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज डोईवाला में दिन दहाड़े एक गिरोह ने घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

डोईवाला व्यापारी के घर पर दिनदहाड़े डकैती

डोईवाला के जाने-माने व्यापारी शीशपाल अग्रवाल उर्फ़ कोली के घर पर आज दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है.शीशपाल अग्रवाल कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार हैं.

जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी डकैत अपने साथ ले गए हैं.

घटनास्थल पर प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के व्यापारी शीशपाल अग्रवाल उर्फ कोली की डोईवाला चौक पर दुकान है जहां वह अपनी दुकान पर उपस्थित थे.

इसी दौरान आज सुबह 11:00 बजे आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश शीशपाल कोली के घर पर पहुंचे शीशपाल अग्रवाल का घर डोईवाला की घराट रोड पर है.

इन डकैतों ने घर पर पहुंचने के बाद स्वयं को शीशपाल का रिश्तेदार बताया और 10 मिनट के लिए रुकने की बात कही इसके बाद यह डकैत दन दन आते हुए घर के भीतर प्रवेश कर गए.

डकैती के वक्त घर पर मौजूद थे तीन व्यक्ति

आज सुबह लगभग 11:00 बजे जब यह डकैत शीशपाल अग्रवाल के घर पर पहुंचे उस वक्त घर पर उनकी पत्नी ममता के अलावा दो नौकरानी उपस्थिति थी इन डकैतों के हाथ में तमंचा और छुरा देखकर वह घबरा गई डकैतों के द्वारा इन तीनों महिलाओं को बंधक बना दिया गया.

डकैतों के पास थी तमाम जानकारी

शीशपाल अग्रवाल की पत्नी ममता ने बताया कि उन डकैतों के पास घर से जुड़ी कई अहम जानकारी थी.

उन्हें मालूम था कि उनका पति कितने बजे दुकान पर जाता है उन्होंने यह भी बताया कि 1:00 बजे उनका पति खाना खाने के लिए घर पर आता है इसी को देखते हुए डकैतों ने सुबह 11:00 बजे से लेकर लगभग 12:30 तक इन तीनों महिलाओं को बंधक बनाए रखा और डकैती की वारदात को अंजाम दिया है

हो सकती है बड़ी डकैती

लगभग आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने भयपूर्वक और बलपूर्वक इन घर की महिलाओं को बंधक बनाने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक घर की एक एक अलमारी ,लॉकर ,डबल बेड के बॉक्स इत्यादि तमाम जगहों पर नगदी से लेकर ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है

यह डकैत इस डेढ़ घंटे की अवधि में घर का सोना चांदी इत्यादि बड़ी मात्रा में माल अपने साथ ले गए हैं

ममता अग्रवाल ने बताया कि सभी डकैत आम कद काठी के थे.

डकैती डालने के बाद सभी डकैत पैदल ही गये हैं .

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!