DehradunPoliticsUttarakhand

Tejasvi Surya Dehradun Visit : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक ये रहेगा कार्यक्रम,तेजस्वी सूर्या रहेंगें 2 दिन उत्तराखंड दौरे पर

Tejasvi Surya Dehradun Visit

कर्नाटक की दक्षिण बैंगलोर सीट से लोकसभा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अपने 2 दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के युवाओं को पार्टी से जोड़ने में उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : तेजस्वी सूर्या आज 20 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं वो 21 दिसंबर को डोईवाला एक कार्यक्रम में भाग लेंगें

वह 20 दिसंबर की सुबह 10:35 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां उनका युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया जाएगा

सुबह 10:45 बजे वह जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे

इस दौरान बड़ी संख्या में बाइक पर सवार कार्यकर्ता उनकी अगवानी करते हुए रोड शो निकालेंगे

एयरपोर्ट से लेकर देहरादून के बीच सुबह 10:45 से दोपहर 2:00 बजे के बीच उनका 12 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा

Tejasvi Surya Dehradun Visit

इन स्थानों पर होगा स्वागत

(1) जौलीग्रांट एयरपोर्ट चौक
(2) भानियावाला चौक
(3) आईआईपी चौक

(4) मोहकमपुर
(5) रिस्पना पुल
(6) धर्मपुर चौक
(7) आरा घर चौक
(8) द्वारका स्टोर
(9) सर्वे चौक
(10) बहल चौक
(11) दिलाराम चौक
(12) हाथी बड़कला

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में संशोधन के अनुसार वह आज वॉर मेमोरियल जायेंगें जहां वो जनरल बिपिन रावत सहित शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगें

दोपहर 3:30 से 4:45

का समय जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री मंडल अध्यक्ष जिला और मंडल सोशल मीडिया के साथ बीजापुर गेस्ट हाउस में मीटिंग के लिए तय किया गया है

शाम 5:00 से 6:30

प्रदेश पदाधिकारी जिनमें प्रदेश संयोजक सहसंयोजक कुमाऊं संयोजक सह संयोजक विभाग संयोजक सह संयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदेश मीडिया और सोशल मीडिया के साथ मीटिंग की जाएगी

Tejasvi Surya Dehradun Visit

शाम 6:45 से 8:15

 

का समय मुख्यमंत्री आवास सभागार में “प्रबुद्ध युवा संवाद” कार्यक्रम के लिए निर्धारित किया गया है

रात्रि 8:30 से 9:30

का समय मुख्यमंत्री आवास पर भोजन के लिए रहे हैं

रात 9:30 बजे

से रात्रि विश्राम का समय रखा गया है

Second Day Plan of Tejasvi Surya 

राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा तेजस्वी सूर्या के दूसरे दिन के कार्यक्रम का निर्धारण किस प्रकार किया गया है
प्रातः 7:00 से 8:00 बजे का समय देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के लिए निर्धारित है

तेजस्वी इलेवन और धामी इलेवन के बीच होगा क्रिकेट मैच

सुबह 8:00 से 10:30 बजे का समय क्रिकेट मैच और खिलाड़ियों के सम्मान का होगा
सुबह 10:30 से 11:15 का समय आरक्षित रखा गया है

सुबह 11:30 से 1:30 का समय युवा संवाद कार्यक्रम के लिए रखा गया है यह कार्यक्रम देहरादून अथवा श्रीनगर दोनों में से किसी एक स्थान पर हो सकता है

दोपहर 1:30 से 2:00 का समय भोजन के लिए है

दोपहर 3:00 बजे से 4:30 का समय डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका में सदस्यता कार्यक्रम के लिए रखा गया है

यहां से वह शाम 4:30 बजे ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करेंगे साईं 5:00 से 6:00 बजे का समय ऋषिकेश में पूजन और गंगा आरती के लिए रखा गया है

शाम 6:45 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर आगमन निर्धारित है

Tejasvi Surya Dehradun Visit

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!