CrimeDehradun

एक ही कपड़े से “प्राइवेट पार्ट” और “जूस के बर्तन” साफ करने पर आयोग का एसएसपी को निर्देश

Commission directs SSP to clean private parts and juice containers with the same cloth

देहरादून,5 दिसंबर 2025 : उत्तराखंड की राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की पहल पर राज्य के मानवाधिकार आयोग (Human Right Commission of Uttarakhand) ने आम ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की शिकायत पर देहरादून के एसएसपी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुद्दा भूपेंद्र कुमार लक्ष्मी द्वारा उठाया गया है.

भूपेंद्र कुमार लक्ष्मी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के RTI एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

यह मामला देहरादून के SSP कार्यालय के ठीक बाहर जूस बेचने वाले एक युवक का है.

आरोप है की इस जूस बेचने वाले युवक के द्वारा एक ही कपड़े से अपना प्राइवेट पार्ट साफ करने और उसी से जूस के बर्तन पोंछने की घिनौनी हरकत की गयी.

इस घटना को लेकर शिकायतकर्ता भूपेंद्र कुमार लक्ष्मी ने उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई,

जिसमें आरोप लगाया गया कि इस तरह की लापरवाही से ग्राहकों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा है.

इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को मात्र चालान कर छोड़ दिया, जबकि कठोर कानूनी कार्रवाई की जरूरत थी.

बताया कि घटना 04 अक्टूबर 2025 की है.

जब कोर्ट तिराहे पर जूस की रेहड़ी लगाने वाले बिलावल नामक युवक को एक युवती ने यह शर्मनाक कृत्य करते देखा

युवक ने सफाई में कहा कि उसके पेट के निचले हिस्से में फुंसी थी,

लेकिन इससे ग्राहकों में बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया।

शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेहड़ी सीज की और चालान काटकर आरोपी को छोड़ दिया, साथ ही दोबारा रेहड़ी न लगाने की चेतावनी दी।

भूपेंद्र कुमार लक्ष्मी, जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय हैं, ने अपनी पोस्ट में इस घटना को जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बताते हुए मानवाधिकार उल्लंघन का मामला करार दिया।

उन्होंने आयोग से मांग की कि SSP देहरादून को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं।

आयोग के सदस्य सेवानिवृत्त IPS राम सिंह मीना ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए SSP को विधि अनुसार कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।

हालांकि उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि इस मामले में आयोग के स्तर से कोई कार्रवाई अपेक्षित नही है

अब सबकी नजरें देहरादून पुलिस पर टिकी हैं कि SSP कार्यालय के सामने हुई इस घटना पर कितनी गंभीरता से कार्रवाई की जाती है।

लक्ष्मी ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में अस्वच्छता और लापरवाही को बढ़ावा देती हैं, और राष्ट्रवादी क्षेत्रीय पार्टी ऐसे मुद्दों पर हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!