
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE के द्वारा दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं.
> 98.17% अंकों के साथ अनिकेत भट्ट स्कूल टॉपर
> 97.17% अंकों के साथ पियूष सेमल्टी द्वितीय स्थान
> 92.17% अंकों के साथ सृष्टि शर्मा रही तृतीय
> 90.83% अंकों के साथ अक्षिता रही चतुर्थ
> 90.33 % अंक लाकर सारिका रावत पांचवें स्थान पर
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE के द्वारा दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं.जिसमें डोईवाला के जौलीग्रांट में आदर्श नगर स्थित होपवें पब्लिक स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
होपवे पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुशील बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि 98.17% अंकों के साथ अनिकेत भट्ट ने स्कूल टॉप किया है.
97.17% अंकों के साथ पियूष सेमल्टी द्वितीय स्थान पर रहे.
92.17% अंकों के साथ सृष्टि शर्मा तृतीय, 90.83% अंकों के साथ
अक्षिता चतुर्थ और 90.33 % अंकों के साथ सारिका रावत पांचवें स्थान पर रही है.
स्कूल निदेशक सुशील बिजल्वाण ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है.
स्कूल प्रधानाचार्य रतन सिंह पवार ने होपवे पब्लिक स्कूल के शानदार रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया है कि 12वीं कक्षा में भी स्कूल का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है.
शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल निरंतर अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है उन्होंने सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ को शानदार रिजल्ट के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.