
देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : बीती देर रात्रि/ सुबह डोईवाला के Bullawala में एक सड़क दुर्घटना हो गई
जिसमें दो युवकों की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है
बर्थडे पार्टी में आए थे शामिल होने
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल Bullawala स्थित अंबेडकर नगर में जितेंद्र नामक व्यक्ति के घर पर जन्मदिन का उत्सव था
इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए जितेंद्र के रिश्तेदार देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से उनके घर पर आए हुए थे
तेज रफ्तार से पलटी कार
जानकारी के मुताबिक बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए यह युवक एक सफेद रंग की Honda City Car संख्या UAO7 H7136 मैं सवार होकर डोईवाला की तरफ आ रहे थे
इसी दौरान सुसावा पुल पार करने के बाद रिंकू हार्डवेयर की दुकान के नजदीक तेज रफ्तार Car पलट गई
तेज रफ्तार के चलते वाहन ने लगभग 2 से 3 बार पलटी मारी
2 की मौत तीन गंभीर घायल
यह सड़क दुर्घटना कल रात्रि/ सुबह 2:00 बजे की बताई जा रही है
इस एक्सीडेंट में वहां में सवार अगली सीट पर बैठे दो युवकों की ऑन द स्पॉट डेथ बताई जा रही है
इस वाहन की अगली सीट पर देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र के प्रेमनगर भाऊवाला के रहने वाले दो युवकों की मृत्यु हुई बताई जा रही है
पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में मारे गए दोनों युवकों की पहचान देहरादून के प्रेम नगर निवासी यश उम्र लगभग 17 वर्ष और ऋषभ उम्र लगभग 16 वर्ष के रूप में की गई है
इस दुर्घटना में घायल Car में सवार तीन अन्य व्यक्तियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है
इन घायलों को एक वाहन की मदद से हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट में भर्ती कराया गया है