
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 807762107

आर पी सिंह ‘तेज’
देहरादून :
दुकान के गल्ले से उड़ाये 110000 रुपये
डोईवाला के वार्ड 12,राजीवनगर,गैस गोदाम के नजदीक एक चिकन शॉप से चोरी हो गयी है बीती रात यह चोरी की घटना हुई है इसके अलावा इस दुकान से कुछ ही दूर पर एक अन्य दुकान का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया गया है.
डोईवाला गैस गोदाम के नजदीक स्थित संदीप चंद नाम के एक व्यक्ति की चिकन शॉप में कल रात एक व्यक्ति के द्वारा चोरी की गयी है यह घटना कल रात लगभग 2 बजकर 50 मिनट की है.
संदीप चंद के घर के बाहर की तरफ घर से लगती हुई एक चिकन की दूकान है जहां रात में संभावित एक लड़के के द्वारा चोरी की गयी है क्यूंकि घर के सामने लगे हुये सीसीटीवी कैमरे में एक लड़का दुकान की तरफ से बाहर आता हुआ दिख रहा है.
संदीप चंद द्वारा इस चोरी की घटना की जानकारी डोईवाला पुलिस को दी गयी पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है.
क्या बताया दुकानदार ने
दुकान मालिक संदीप चंद ने बताया कि ,”सुबह मुर्गे वाले आये मुझे उठाया उन्होंने तो मैंने देखा दुकान का शटर खुला हुआ था इसकी बीडिंग निकली हुई थी दुकान में गल्ला था जिसमें 1 लाख 10 हजार की रकम थी उसमें मेरे और कागज भी थे बैंक के कागजात,राशन कार्ड था.
जबसे मेरी घरवाली एक्सपायर हुई मैं घर पैसे ले ही नही गया मैं अपना कैश यहीं रखता था घर की अलमारी की चाबी भी यहीं रखता था मेरा घर बिल्कुल दुकान के पीछे ही है”
एक अन्य दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास
संदीप चंद की दूकान से लगभग 40 मीटर उत्तर दिशा में कृष्ण-कन्हैया की एक बिजली के सामान की दुकान है.
इस दुकान में भी ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है.
कृष्ण-कन्हैया की दूकान के नजदीक सड़क पर पड़े एक पत्थर के भारी चक्के को दुकान के शटर में लगे ताले पर कईं दफा पटक कर मारा गया जिससे दुकान का ताला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन टूट नही पाया है.
इस दुकान के सामने ही कृष्ण-कन्हैया का घर है लेकिन उन्हें भी इस घटना का कोई आभास नही हो पाया.
सुबह जब भीड़ संदीप की दुकान की दुकान की चोरी को देख रही थी तभी किसी व्यक्ति की नजर कृष्ण-कन्हैया के दुकान के ताले पर पड़ी है.