₹50000 Amul Butter Theft
देहरादून में एक गोदाम से ₹50000 कीमत का अमूल मक्खन चुराने के तीन आरोपी पुलिस द्वारा धर दबोचे गए हैं जिन्हें हवालात की हवा खानी पड़ी है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : पुलिस ने मक्खन चोरी करने के तीन आरोपियों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया है
अमूल बटर किया था चोरी ₹50000 Amul Butter Theft
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की कमल मार्केट में पंकज रेखी नाम के व्यक्ति का गोदाम है जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि
उनकी दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति सुमित सकलानी मोहित और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा छह पेटी अमूल मक्खन की चोरी कर ली गई है
देहरादून के लखीबाग चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने इस मामले की तफ्तीश करते हुए आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को चेक करने के साथ ही नामजद आरोपियों की तलाश की तो
बीते दिन सुमित सकलानी, मोहित और सुंदर सिंह को 6 पेटी अमूल बटर और घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी संख्या UK07 BY 7768 सहित गिरफ्तार कर लिया है
बरामद की गई अमूल बटर की बाजारी कीमत लगभग ₹50000 बताई जा रही है ₹50000 Amul Butter Theft
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- सुमित सकलानी पुत्र सुरेश चंद्र सकलानी निवासी गूलर घाटी बाला वाला देहरादून उम्र 23 वर्ष
2- मोहित पुत्र रामेंद्र निवासी- 203 शिव नगर कालोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 22 वर्ष |
3- सुंदर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी- डिफेन्स कालोनी देहरादून उम्र 21 वर्ष |
अभियुक्त गणों से बरामद माल का विवरण
1- 06 पेटटी अमूल बटर कीमत लगभग ₹50000 |
2- घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या UK07BY7768 |
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक संदीप कुमार चौकी प्रभारी लखीबाग
2 -कॉन्स्टेबल 378 प्रदीप कुमार
3- कॉन्स्टेबल 1618 प्रदीप रावत
4 -कांस्टेबल 1119 सुरेन्द्र
5 -कांस्टेबल 371 जाती राम
₹50000 Amul Butter Theft