DehradunPolitics

“कमल” के घर लहराया “कमल” का झंडा तो जोश से सीना हुआ चौड़ा

उत्तराखंड के ‘सर्द’ मौसम में राजनैतिक कार्यकर्ताओं का जोश ‘गर्म’ है

आज जब एक विचारधारा से जुड़े कार्यकर्त्ता के घर पर पोलिटिकल पार्टी का झंडा लगाया गया तो वो खुशी से फूला नही समाया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

कार्यकर्त्ता का सम्मान सर्वोपरि

किसी भी राजनैतिक दल की रीढ़ उसका जमीनी कार्यकर्त्ता होता है पार्टी के पतन और विजय श्री की डोर कार्यकर्त्ता के हाथ में होती है

देश की प्रमुख राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी बीजेपी अपने कार्यकर्त्ता की नब्ज को बेहतर समझती है

यही कारण है कि वो अपने कार्यक्रमों में ‘देवतुल्य कार्यकर्त्ता’ के संबोधन से जब पार्टी वर्कर की तुलना सीधे-सीधे “देवता” से कर देती है

तो उसे धरती पर ‘गर्व’ और ‘सम्मान’ की असीम अनुभूति होती है

और ‘कमल’ के घर लहराया ‘कमल’ का झंडा

आज डोईवाला की पंचवटी कॉलोनी निवासी ‘कमल’ गोला के घर पर भाजपा का ‘कमल’ का झंडा लहराया गया तो वह खुशी से झूम उठा

“हर घर भाजपा,घर-घर भाजपा” अभियान के तहत यह झंडा उनके घर पर लगाया गया है

कमल गोला का कहना है कि कार्यकर्त्ता का सम्मान पार्टी के प्रति समर्पण की नयी ऊर्जा का संचार करता है

भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से धारा 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण का कार्य किया है वो किसी के भी जीवन में अकल्पनीय है

बूथ संख्या 138 के बूथ अध्यक्ष सुन्दर लोधी ने उनके घर पर यह झंडा लहराया

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता सुरेंद्र बुटोला भी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!