DehradunHealthUttarakhand
(अभी-अभी) दोपहर 2 बजे तक 23 नये कोरोना संक्रमित,उत्तराखंड में कुल संक्रमित 1066

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : आज दोपहर 2 बजे के स्टेट हेल्थ बुलेटिन में 23
नये व्यक्तियों के सैंपल Covid-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस से
इन्फेक्टेड व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 1066 हो गयी है।
सूबे में कोरोना संक्रमण के 795 एक्टिव मामले हैं।
उपचार के बाद अब तक कोरोना के 259 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज चमोली जनपद में 4,देहरादून में 1,
हरिद्वार में 9,नैनीताल में 1,पौड़ी में 1 पाये गए हैं।
इनके अलावा 7 व्यक्तियों के सैंपल प्राइवेट लैब से covid-19 पॉजिटिव पाये गए हैं।