100% ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : लगातार मेरे मोबाइल पर डोईवाला की एक युवती कोरोना की संदिग्ध होने के विषय में फोन कॉल आ रहे हैं।
डोईवाला की जनता इस युवती के विषय में दो बातें जानना चाहती है।
नंबर 01 :—डोईवाला की इस युवती का नाम क्या है ?
नंबर -02 यह युवती डोईवाला में कहां रहती है ?
इस न्यूज़ को लेकर लगातार डोईवाला की जनता,अधिकारी,स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट,हरिद्वार के अधिकारी के कईं फोन आये हैं।
आपको हम कुछ बातें स्पष्ट करना चाहते हैं।
कोरोना का संदिग्ध मरीज होना एक बात है (यानि मरीज में लक्षण पाये जाना) और कोरोना का पॉजिटिव होना दूसरी बात है।
बुधवार/वृहस्पतिवार की रात/सुबह 1 से 1:30 AM (बजे) डोईवाला की एक 26 वर्षीय युवती को
हरिद्वार के मेला हॉस्पिटल में कोरोना के संदिग्ध के तौर पर भर्ती किया गया है।
यह खबर हरिद्वार जिले के आज के “दैनिक जागरण” अखबार में फ्रंट पेज पर छपी है।जिसकी क्लिपिंग आप नीचे देख सकते हैं। (बॉक्स न्यूज़ में “लगातार आ रहे हैं मामले” की लाइन संख्या 7,8,9 पढ़ें। )
आप वीडियो देखें:—-
यह युवती अभी तक संदिग्ध ही है अभी इसके कोरोना पॉजिटिव होने की कोई पुष्टि नही है।
सरकार द्वारा अधिकृत हल्द्वानी स्थित लैब से इस युवती के सैंपल की रिपोर्ट अभी तक नही आयी है।
इसलिए अभी इसे पॉजिटिव केस नहीं कहा जा सकता है।
इस रिपोर्ट के आने में 3 से 5 दिन कम से कम लगने तय हैं।इसलिए आप किसी भी प्रकार से पैनिक न हों न ही अपने आस-पास के किसी व्यक्ति को पैनिक होने दें।
डोईवाला की इस युवती के नाम और पते को गोपनीय रखा गया है।
“यूके तेज” की अपील है कि आप माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भारत सरकार,राज्य सरकार,स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
आपके सुख,समृद्धि और स्वास्थ्य की कामनाओं के साथ रजनीश सैनी,”यूके तेज”