देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : तीन दिन पहले लाल तप्पड़ क्षेत्र में दिवेश नामक लड़के की मौत पर अब उसकी सगी बहन से सवालिया निशान लगाते हुए इसे एक षड्यंत्र के तहत “मर्डर” करार दिया है।
वीडियो देखें :–
16 फरवरी को लाल तप्पड़ में दिवेश कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी।जिसे फांसी बताया गया था।
तो क्या संपत्ति हड़पने को किया गया “मर्डर” ?
मृतक दिवेश कश्यप की सगी बहन रीना पत्नी रणवीर निवासिनी शुगर मिल रोड़,डोईवाला ने कोतवाली में आज तहरीर देते हुए लिखा कि
,”प्रार्थिनी की बहन जूली उर्फ़ रीना (पत्नी संदीप,निवासी लाल तप्पड़) ने अपने पति संदीप और मेरे पति रणवीर के साथ मिलकर
संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से 16.02.2019 की रात लगभग 9-10 बजे मेरे छोटे भाई दिवेश कश्यप की “हत्या” कर दी है।
रीना ने आगे लिखा कि ये तीनों षडयंत्रकारी उसके साथ मारपीट कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज न कराने की धमकी दे रहे हैं।
रीना ने तीनों के खिलाफ “हत्या” का मुकदमा दर्ज करने को पुलिस को लिखा है।
हमारी जानकारी के अनुसार अभी इस केस में पोस्टमोर्टेम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।