देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “यूके तेज़” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल से जुड़ें 8077062107
देहरादून :आज प्रशिक्षु आईएएस ने कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के आरोप में केशवपुरी से एक जेसीबी मशीन को पकड़ा है।
स्थानीय व्यक्ति अजय सैनी ने इस बाबत 13 आज एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्थानीय व्यक्ति ने डोईवाला में तैनात
प्रशिक्षु आईएएस अपूर्वा पांडेय को सूचना दी
कि केशवपुरी में अवैध खनन हो रहा है।
सूचना पाकर अपूर्वा पांडेय केशवपुरी बस्ती के शुरू में बने एक सत्संग भवन से लगती प्लॉटिंग में पहुंची।
आरोप है कि जेसीबी मशीन के द्वारा मौके पर अवैध खनन किया जा रहा था।
कार्यवाही करते हुए प्रशिक्षु आईएएस ने जेसीबी मशीन संख्या UK 07 AC 5420
को डोईवाला तहसील परिसर में खड़ा करवा दिया है।
गौरतलब है की डोईवाला में प्रशिक्षु आईएएस अपूर्वा पांडेय बतौर प्रभारी तहसीलदार तैनात हैं।
स्थानीय व्यक्तियों के अनुसार मौके पर खनन करने की बजाय समतलीकरण का कार्य जेसीबी मशीन के द्वारा किया जा रहा था।