100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ने के लिए अभी
व्हाट्सअप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 8077062107
देहरादून :सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज डोईवाला निवासी भाजपा नेता करण बोहरा को राज्यमंत्री स्तर पद से नवाजा है।
करण बोहरा को उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
चायवाला PM बीजेपी में ही बन सकता है :——
राज्यमंत्री स्तर नियुक्ति के तुरंत बाद सबसे पहले “यूके तेज़” से बातचीत करते हुए करण बोहरा ने कहा
कि,”भाजपा में हर स्तर पर कार्यकर्त्ता का सम्मान होता है।
आप वीडियो देखिये :—-
यही देश की ऐसी पार्टी है जिसमें योग्यता के बल पर एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है।इससे पूर्व उन्होंने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसान हूं वन पंचायत को समझता हूं:——
“यूके तेज़” द्वारा यह पूछने पर कि आप किस प्रकार किसानों और स्थानीय जनता को वन पंचायत के करीब लाने का काम करेंगें ?
तो उन्होंने कहा कि मैं किसान हूं हमारे काफी गांव वन से लगे हुए हैं इसलिए मुझे वन विभाग और स्थानीय जनता के सामंजस्य की अच्छी परख है। हम बेहतर तालमेल के साथ काम करेंगें।
मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने कहा कि,”डोईवाला के युवाओं की मांग थी कि हमारे क्षेत्र से
किसी युवा को नेतृत्व का अवसर मिले आज हमारी भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हमारी मांग पूरी की है।
डोईवाला के दुधली निवासी करण बोहरा एबीवीपी,दो बार भाजपा मंडल महामंत्री,दो बार मंडल अध्यक्ष,जनता पार्टी युवा मोर्चा,
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री,किसान सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर रह चुके हैं।