देहरादून : “यूके तेज़” के सभी व्यूवर्स का हम तहे दिल से थैंक्स करते हैं।
बीती 6 फरवरी को YOUTUBE द्वारा हमारे चैनल की जनवरी माह की रिपोर्ट पेश की गयी है।
एक इंडिपेंडेंट एजेंसी की रिपोर्ट किसी भी संस्थान के लिए ख़ास मायने रखती है।
हम गलत थे आप सही ——–
हमें ऐसा लगता था कि फ़ास्ट लाइफ के टाइम में आप सिर्फ न्यूज़ पढ़ते हैं………….वीडियो न के बराबर देखते हैं लेकिन हम…. गलत थे।
YOUTUBE की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में आपने हमारा “यूके तेज़” चैनल 1396 बार देखा।
आप लोगों ने 1758 मिनट हमारे वीडियो को देखा जो हमारे लिए एक उपलब्धि से कम नही है।
इक़बाल ने कहा है ,”सितारों से आगे जहां ओर भी है,अभी इश्क के इम्तेहान और भी हैं ”
हम लगातार आपकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करते रहेंगें।
ONCE AGAIN………………………………THANKS TO ALL OF YOU
टीम “यूके तेज़”