DehradunUttar Pradesh

देहरादून में भीषण कार एक्सीडेंट,6 युवाओं की मौके पर मौत,एक घायल

6 people died in a road accident at Dehradun

Dehradun,12 November 2024 (Rajneesh Pratap Singh tez) : देहरादून में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें 6 युवाओं की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई

जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देहरादून के किशन नगर क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई है

तड़के लगभग 1:33 पर यह दुर्घटना बताई जा रही है

एक इनोवा कर में सा व्यक्ति सवार थे तेज रफ्तार इनोवा कर सड़क पर एक कंटेनर से जा टकराई

जिससे इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई

जिससे घटनास्थल पर ही छे युवाओं की मृत्यु हो गई है

जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है

घायल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है

घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था

तथा इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी।

किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक स्पीड से अंदाजा नहीं लगा पाया

तथा उन्हें लगा कि कंटेनर पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे,

इसी जल्दबाजी में इंनोवा वाहन क्रासिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गया।

प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग के कारण उक्त हादसा होना प्रतीत हो रहा है।

*मृतकों का विवरण*

1- गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड, देहरादून
2- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष. निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,
3- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड.
4- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष
5-अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष
6-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी- 55/1 20 कावली रोड, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

*घायल*
7–सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष (घायल)

*अपील :- किशन नगर चौक पर हुए उक्त दर्दनाक हादसे में 6 युवाओं के मृत्यु हो गई, युवा, जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए बेहद दुःखद है, दुख की इस घड़ी में दून पुलिस परिवार मृतकों के परिजनों के साथ है। हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा है, दून पुलिस के सभी युवाओं से अपील है कि कृपया जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं, आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!