

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : रानीपोखरी के एक किशोर ने आत्महत्या कर
अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
फिलहाल मृतक का शव हिमालयन हॉस्पिटल
की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
रानीपोखरी के भट्टनगरी क्षेत्र के रहने वाले
एक किशोर ने ने कल दोपहर बाद घर में ही
फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
किशोर का नाम अमन भंडारी पुत्र प्रभात भंडारी बताया जा रहा है।
अमन,क्लास 12 का छात्र था और वह भानियावाला
के एक प्राइवेट स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रहा था।