देहरादून, 17 अक्टूबर 2024, ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) – डोईवाला के भानियावाला स्थित एक हेयर सैलून में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है
घटना से नाराज भीड़ ने सैलून के फ्लैक्स इत्यादि को तोड़ दिया है
जिसके विरोध में कईं हिन्दू संगठनों के द्वारा तीखी प्रतिक्रिया दी गयी है
जिसे लेकर विरोध-प्रदर्शन और महापंचायत की तैयारी भी चल रही है
इस घटना में पीड़िता के परिजनों के द्वारा दी गयी तहरीर पर डोईवाला कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
क्या है मामला ?
डोईवाला के भानियावाला में हरिद्वार रोड़ पर पैरामाउंट हेयर सैलून है
यह हेयर सैलून डोईवाला-हरिद्वार मुख्य मार्ग पर एसजीआरआर स्कूल को जाने वाली सड़क के बगल में है
आरोप है कि सैलून संचालक के द्वारा एक युवती से छेड़छाड़ की गयी है
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव सैनी ने बताया कि उन्होंने हेयर सैलून में एक युवती की चिल्लाने की आवाज सुनी
मालूम करने पर पता चला कि हेयर सैलून संचालक के द्वारा उससे छेड़छाड़ की गयी
इस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर जमा भीड़ के द्वारा हेयर सैलून के फ्लेक्स इत्यादि को तोड़ दिया गया है
स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस बल लगा दिया गया
जिससे स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया
डोईवाला कोतवाली में केस दर्ज
पीड़िता के पिता एक स्थानीय निवासी हैं
जिनके द्वारा डोईवाला कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करवाई गयी है
जिसमें बताया गया कि आरोपी के द्वारा उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने और मारने व देख लेने की धमकी दी गयी है
इस संबंध में डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
कौन है आरोपी ?
भानियावाला स्थित पैरामाउंट हेयर सैलून का संचालक मोमिन नाम का व्यक्ति है
वह मूलतः उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सिकरोडा का रहने वाला है
महिलाओं के बारे में हो सतर्कता : नरेश उनियाल
बजरंग दल के विभाग संयोजक नरेश उनियाल ने कहा कि कपडे सिलवाने के लिए महिलाओं का नाप महिला दर्जी के द्वारा ही लिया जाना चाहिए
इसी प्रकार से यूनिसेक्स सैलून में नियमानुसार कार्य नही हो रहा है
यूनिसैक्स सैलून में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सौंदर्य सेवाएं उपलब्ध होती हैं
जिसमें महिला की हेयर कटिंग इत्यादि सौंदर्य सेवा केवल महिला के द्वारा प्रदान की जानी चाहिये
लेकिन ऐसा नही हो रहा है
महापंचायत और विरोध-प्रदर्शन
बीते रोज की घटना से हिन्दू संगठन आक्रोश में हैं
स्थानीय पुलिस-प्रशासन,अभिसूचना इकाई पुरे घटनाक्रम पर अपनी कड़ी नजर बनाये हुये है
इस घटना की प्रतिक्रिया में जहां हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोग आज विरोध-प्रदर्शन की तैयारी में हैं
वहीं रविवार को भानियावाला में स्थानीय लोगों की महापंचायत किये जाने पर भी विचा-विमर्श चल रहा है
जिसमें बाहरी लोगों के पुलिस सत्यापन,मुख्य मार्ग पर रेहड़ी-ठेली इत्यादि से होने वाले जाम इत्यादि विषय पर चर्चा कर रणनीति पर विमर्श किया जा सकता है