Dehradun

डोईवाला के बुल्लावाला पुल को लेकर कांग्रेस ने जाहिर की चिंता,फूंका पीडब्ल्यूडी और सरकार का पुतला

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : कांग्रेसियों के द्वारा डोईवाला के बुल्लावाला की सुसवा नदी पर बने पुल को लेकर सरकार और पीडब्ल्यूडी का पुतला फूंका गया

आज पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस गौरव सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा सुसवा नदी पर बने पुल की जर्जर हालत को लेकर सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग का पुतला फूंका।

सरकार से मांग की गई की पुल के जो पुस्ते ढह गए हैं ।उनको जल्द लगाया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन होगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि यह पुल एकमात्र पुल है जो बुल्लावाला को डोईवाला को जोड़ता है

यह पुल बंदर बांट के चलते खतरे की जद में है

बरसात में पानी आने से इसका पुस्ता बह गया था

जिसकी आनंन फानन में विभाग ने बंदर बांट कर मरम्मत की

लेकिन आज इसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है

अगर जल्द ही इस पर कोई गौर नहीं हुई तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा की पुल की मरम्मत में बहुत ही अनियमिताएं की गई हैं

इसकी मरम्मत में विभाग द्वारा लगभग 60 से 70 लाख रुपए लगा दिए गए जिसका कोई नतीजा नहीं निकल रहा है।

पुल के दोनों और के पुश्ते दरक गए हैं जिससे पुल को बहुत ही खतरा है

6 माह से अब तक विभाग की तरफ से इसमें कोई भी कार्य नहीं किया गया है

और बरसात से पहले अगर इसमें कार्य न हुआ तो यह पुल गिरने की स्थिति में आ जाएगा

अगर जल्द ही इस पर कोई कार्य नहीं किया गया तो ग्रामीणों का सहयोग से पीडब्ल्यूडी विभाग ऋषिकेश के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

पूर्व सैनिक बलदेव सिंह बिष्ट ने कहा की इस पुल की मरम्मत के कार्य में पूरा सरकारी तंत्र शामिल है और अपने चहेतों को काम देने के लिए बंदर बांट की गई है

जिसका रिजल्ट जीरो है।

पुल की स्थिति सरकार का कोई भी अधिकारी आकर देख सकता है ।

सरकार को और विभाग को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है जनता के पैसे का दुरूपयोग हुआ है।

अगर सही ढंग से पुल की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ तो ग्रामवासी आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस गौरव सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी जमशेद अली, जबर अली, महेंद्र काम्बोज, दिनेश कांबोज ,निर्भय सिंह, हसीन अहमद ,जुल्फिकार अली, हरविंदर सिंह ,रणजीत सिंह ,तीरथ सिंह, सुनील दत्त पूर्व प्रधान दूधली, राहुल कुमार, सदस्य ग्राम पंचायत दूधली ,सरदार गुरुचरण सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!