Ranipokhari Mass Murder Case : तो इस “वजह” से कर डाला माँ,पत्नी और तीन बच्चियों का मर्डर : “रानीपोखरी सामूहिक हत्याकांड”
Ranipokhari Mass Murder Case
देहरादून के रानीपोखरी में परिवार के पांच व्यक्तियों के कत्ल के आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कत्ल की वजह बताने के साथ ही अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है.
> पत्नी की टोका-टाकी से परेशान था आरोपी महेश तिवारी
> पुलिस पूछताछ में महेश ने कबूला 5 परिजनों का मर्डर
> टोकने पर सबसे पहले कर डाला पत्नी का ही क़त्ल
> बुआ के घर गयी 15 वर्षीय बेटी हत्याकांड से बच गयी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
Ranipokhari Mass Murder Case
देहरादून : आज सुबह रानीपोखरी के नागाघेर में रहने वाले एक व्यक्ति महेश तिवारी पर आरोप है कि उसने अपनी माँ,बीवी सहित अपनी तीन बेटियों का बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी है.
तो इस “वजह” से किये 5 परिवार वालों के क़त्ल
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि महेश तिवारी अपने भाई उमेश के मकान में 2015 से अपने परिवार के साथ रह रहा है.
वह बेसिकली पूरा दिन पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति है.
आज सुबह लगभग 6:45 से 7:00 बजे के बीच में महेश तिवारी अपने घर में पूजा कर रहे थे. उनकी पत्नी नीतू देवी किचन में ब्रेकफास्ट बना रही थी. बच्चियां स्कूल जाने की तैयारी में थी.
पत्नी नीतू ने महेश तिवारी को पूजा करने के दौरान ही टोकाटाकी करते हुए ब्रेकफास्ट बनाने में मदद करने को कहा जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी.
ये कहासुनी इतनी बढ़ी कि महेश तिवारी ने चाकू से अपनी पत्नी नीतू का गला रेतकर मार डाला.
Ranipokhari Mass Murder Case
जिसके बाद 9 वर्षीय बेटी अन्नपूर्णा का भी इसी प्रकार चाकू से गला रेतकर क़त्ल किया.
11 वर्षीय स्वर्णा और 13 वर्षीय अपर्णा को भी इसी प्रकार क़त्ल कर दिया.
महेश तिवारी ने सबसे आखिरी में अपनी 75 वर्षीय विक्षिप्त माँ बीतन देवी,जो ज्यादा प्रतिरोध करने की स्थिति में नही थी उसे भी गला रेतकर मार डाला.
पुलिस पूछताछ मैं इसने यही एक्सेप्ट किया है इसकी पत्नी इसके पूजा-पाठ में दखल देती थी आज भी जब उसमें टोका तो टोकने के बाद उसने यह कांड किया.
पुलिस ने आला कत्ल किया बरामद
एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया है कि सामूहिक हत्या के आरोपी महेश तिवारी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
पुलिस द्वारा घटनास्थल से आला कत्ल बरामद कर लिया गया है आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
Ranipokhari Mass Murder Case