
वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : वैश्विक महामारी कोविड के कारण मृत्यु होने पर
उनके अंतिम संस्कार में आ रही समस्या को देखते हुए
अब डोईवाला में अस्थायी तौर पर शव दहन की व्यवस्थायें की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला में सौंग नदी के किनारे
सिपेट के पीछे स्थित शमशान स्थल पर कोविड से मरने वाले
व्यक्तियों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है।
पहले से ही यहां तीन शवों का अलग-अलग दहन किये जाने की व्यवस्था है।
इसे सामान्य मृत्यु के लिये सुरक्षित रखते हुए कोविड से मृतक के
अंतिम संस्कार के लिये अतिरिक्त दो व्यवस्थायें की जा रही हैं।
बीते दिनों सभासद मनीष धीमान ने एक ज्ञापन प्रेषित कर इसकी मांग की थी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि
जल संस्थान की मदद से यहां पाइपलाइन द्वारा जल व्यवस्था सहित
अन्य तात्कालिक व्यवस्थायें जुटाई जा रही हैं।
अगले दो दिनों के भीतर इसके तैयार होने की उम्मीद की जा रही है।
जिसके बाद सामान्य मृत्यु के अलावा पृथक रूप से कोविड से मरने वाले
व्यक्ति के अंतिम संस्कार की व्यवस्था हो सकेगी।
जिससे रायपुर,हरिद्वार और ऋषिकेश में कोविड मरीज
के मृतक के संस्कार का प्रेशर काम हो सकेगा।