Uttarakhand

बीएसएफ डोईवाला पहुंचे बांग्लादेश के जवान,लेंगें जोखिम भरा प्रशिक्षण

आप वीडियो देखिएगा :-

देहरादून : भारत और बांग्लादेश की सेना के बीच ट्रेनिंग एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आज बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के 10 जवान डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग पहुंचे।

सात दिवसीय इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि,”इस ट्रेनिंग के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को व्हाइट वाटर राफ्टिंग,ट्रैकिंग,रिवर क्रासिंग,रॉक क्लाइम्बिंग,कॉन्फिडेंस जम्प,बॉडी सर्फिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इसके अलावा जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के माध्यम से पर्यावरण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जाएंगी।”

बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रैनिंग के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि,”इस संस्थान के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को एडवेंचर तथा रेस्क्यू के गुर सिखाये जाते हैं ताकि वे आपातकालीन त्रासदियों में राहत एवं बचाव के कारगर उपाय कर सकें।

इस ट्रेनिंग के दौरान ग्रेड-3 के रैपिड सहित जोखिम भरे प्रशिक्षण दिए जायेंगें। ”

पत्रकारों से बातचीत करते हुए महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल,रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि,”इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से दोनों देशों के बीच सौहार्द कायम होने के साथ ही देश के ट्रैनिग कल्चर और स्टैण्डर्ड से वाकिफ होने का मौका मिलता है।”

“क्या खास है डोईवाला के इस “BIAAT” में ?

यह अपने आप में पहला स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जो की बॉर्डर डोमिनेशन के एरिया स्पेसिफिक टैक्टिकल अस्पेक्ट को एडवेंचर ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहा है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर का हाई एल्टिटूड, लाइन ऑफ़ कण्ट्रोल या रिवेरिन बॉर्डर डोमिनेशन हो।

प्रमुख रूप से उपस्थित रहे :

कमांडेंट राजकुमार नेगी,कमांडेंट विदुर भारद्वाज,मनोज पैन्यूली,द्वितीय कमान अधिकारी अर्जुन सिंह भंडारी,द्वितीय कमान अधिकारी पी के जोशी,डिप्टी कमांडेंट वाई.एस. रावत,डिप्टी कमांडेंट के.वेलु ,डॉ. लक्ष्मण सिंह,चीफ मेडिकल अफसर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!