Dehradun

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकारी तैयारी शुरू,डोईवाला में दिया गया प्रशिक्षण

आप वीडियो देखिएगा :——

देहरादून : देश में अभी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं जिसके पहले चरण में उत्तराखंड के चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य की सरकारी मशीनरी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कसरत में जुट गयी है।

आज डोईवाला के ब्लॉक सभागार में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों,बीएलओ और राजस्व विभाग के लेखपालों को इस चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण दिया गया।

डोईवाला के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर बीर सिंह राणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और ग्राम विकास अधिकारी को संगणक के तौर पर और राजस्व विभाग के लेखपालों को पर्यवेक्षक के तौर पर प्रशिक्षण दिया गया है।

कल 23 अप्रैल से ये सरकारी अमला अपनी कवायद में जुटेगा।

डोईवाला की बीएलओ पिंकी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोई भी मतदाता छूटने न पाये हम नए सिरे से सर्वे करके मतदाताओं का नया डाटा तैयार कर रहे हैं।

काम का नही मिल रहा है दाम :—

एक अन्य बीएलओ सुनीता राणा ने अपनी शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि अभी हम लोकसभा चुनाव से छुए भी नहीं कि हमें पंचायत चुनाव का जिम्मा सौंप दिया गया है और जब भी हम मानदेय की बात करते हैं तो अधिकारी से जवाब देते नहीं बनता है।

हमसे नगर पालिका चुनाव में भी मानदेय की बात कही गयी थी लेकिन अब तक कोई मानदेय नही मिला है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!