CrimeDehradunExclusive

गला काटकर सरदार मलकीत सिंह का मर्डर,फॉरेंसिक टीम-डॉग स्क्वॉड सहित पुलिस मौके पर

देहरादून : डोईवाला के प्राइमरी स्कूल माधोवाला से कुछ ही मीटर की दुरी पर स्थानीय निवासी सरदार मलकीत सिंह की गला काटकर हत्या कर दी गयी है। सुबह इस खबर के पता लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी मौके पर पुलिस टीम के अलावा स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ इकठ्ठी हो गयी है।

नीचे के वीडियो में मर्डर स्थल,डॉग स्क्वाड,फॉरेंसिक टीम आदि को दिखाया गया है।

आप मर्डर घटनास्थल का वीडियो देखिएगा ————

डोईवाला के बीएसएफ रोड स्थित प्राइमरी स्कूल के नजदीक स्थानीय निवासी सरदार मलकीत सिंह पुत्र सरदार बख्शीश सिंह का अज्ञात व्यक्तियों ने कल रात गला काटकर हत्या कर दी है।

सूत्रों के अनुसार सरदार मलकीत सिंह के हाथ आगे की और बांधकर किसी धारदार हथियार से उनका गला काटा गया है।वो मौके पर मृत पाए गए हैं।उनकी उम्र 68 साल बतायी जा रही है।

एक चौकीदार ने जब सुबह उन्हें आवाज दी तो अंदर से कोई उत्तर न पाकर उसने उनके भाई सरदार सतनाम सिंह और जसवीर सिंह को मौके पर बुलाया।घर के अंदर चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था और मलकीत सिंह मरे हुए थे उनके गले से खून चारों और फैला हुआ था।

स्थानीय व्यक्ति द्वारा 100 नंबर डायल कर पुलिस को मर्डर की सूचना दी गयी।

“यूके तेज़” से बातचीत करते हुए राजेंद्र प्रधान ने बताया कि सरदार मलकीत सिंह ने 7-8 साल पहले यहां नया घर बनाया था ,उनके कोई बेटा नही था सिर्फ एक बेटी थी जिसकी शादी कर दी थी जो अपने ससुराल में रहती थी।

सरदार मलकीत सिंह अपने घर पर अकेले ही रहते थे।

मृतक सरदार मलकीत सिंह

मारखम ग्रांट के प्रधान परमिंदर सिंह बाऊ ने “यूके तेज़” से बात करते हुए कहा कि,”हमारे क्षेत्र में ये बड़ी घटना घटी है ग्रामवासियों में भय का माहौल है। यह प्रॉपर्टी का मामला लगता है। हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मांग करते हैं।

सीसीटीवी ले उड़े —

सरदार मलकीत सिंह ने जंगल के किनारे घर होने और अकेले रहने की वजह से अपने घर पर सीसीटीवी लगा रखे थे लेकिन हत्यारे उनका मर्डर करने के साथ ही उनके घर लगे सीसीटीवी कैमरे भी अपने साथ उखाड़ कर ले गए।

डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम —-

पुलिस की सूचना पर देहरादून से फॉरेंसिक टीम मर्डर की साइट पर पहुंची जहां वो एविडेंस कलेक्ट करने में जुट गयी है। देहरादून से पुलिस का खोजी डॉग स्क्वाड भी अलग से मौके पर पहुंचा है।

मृतक मलकीत सिंह के घर के बगल वाले खेत में एक तौलिया पड़ा मिला है जिसे खोजी कुत्ते को दिखाया गया है।

मौके पर डोईवाला कोतवाल इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुसाईं,सर्किल अफसर लोकजीत सिंह,एस पी देहात परमेन्द्र डोभाल,सीनियर सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में पुलिस और पब्लिक जुटी हुयी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!